बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का बुधवार देर रात गुरुग्राम मेदांता में निधन हो गया. देवरिया से भाजपा सांसद रमापतिराम त्रिपाठी के बेटे एवं संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है.
शरद त्रिपाठी के निधन पर उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया. स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा, “संतकबीरनगर से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद त्रिपाठी जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे. ॐ शान्ति…”
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “मैं निशब्द हूं. ऐसा लगता अभी बोल उठेगा शरद ‘चल दीदी क्षेत्र में कार्यक्रम करना है’ चला गया, प्रभु की यही इच्छा थी. ईश्वर शरद त्रिपाठी जी की आत्मा को शांति दें, अपने श्री चरणों में स्थान दें.”
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि मैं शरद त्रिपाठी के निधन से नि:शब्द हूं.
बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी मूलरूप से गोरखपुर के निवासी थे. उनका पैतृक निवास खजनी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आता है. लंबे समय से बीमार चल रहे थे.