कोरोना वायरस के संकट के चलते लगे लाकडाउन के दौरान बिहार के जहानाबाद में मछली पार्टी करने के आरोप में शिक्षा मंत्री के पीए पिंटू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बिहार के डीजीपी ( dgp)गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ा फैसला लेते हुए पिंटू यादव पर एफआईआर (fir )दर्ज करने का आदेश दिया है। उनके साथ-साथ मछली पार्टी में शामिल होने को लेकर जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के निजी सहायक (PA) पिंटू यादव ने लॉकडाउन के दौरान जहानाबाद में अपने नए घर में मछली पार्टी का आयोजन किया। जानकारी के मुताबिक, इसमें जहानाबाद के एसडीपीओ समेत कई अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए थे।

डीजीपी के कहने पर की गई कार्रवाई

पूरे मामले में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ा फैसला लेते हुए शिक्षा मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव और जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। मखदुमपुर के सीओ (सर्किल ऑफिसर) राजीव रंजन, बीडीओ (bdo) अनिल मिस्त्री समेत करीब 25 से 30 लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है। शिक्षा मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव को हिरासत में लेकर जहानाबाद के एसपी उनसे पूछताछ भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here