इस समय पूरी दुनिया एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में हैं। भारत में भी इस महामारी ने दोबारा विकराल रूप धारण कर लिया है। आलम ये है कि हर लाखों की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। लिहाजा, कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर सख्ती बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहे हैं। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्म है और लोग कई मजेदार फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक महिला DSP का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए, जान लेते हैं क्या है मामला?

कोरोना वायरस को लेकर सड़कों पर एक बार फिर सख्ती बढ़ा दी गई है। जगह-जगह चेकिंग हो रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP शिल्पा साहू ने जो किया उससे लोग काफी खुश हैं। बताया जा रहा है कि डीएसपी शिल्पा साहू प्रेग्नेंट होने के बाद भी ड्यूटी कर रही हैं। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि उनकी क्या हालत है? इसके बावजूद वह हाथ में लठ लेकर सड़क पर उतरी हैं और लोगों से कोरोना नियमों का पालन करवा रही हैं। इस दौरान वह लोगों को रोक कर पूछताछ भी कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और महिला DSP के जज्बे को सलाम भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here