कोरोना वायरस की महामारी अब तक कई लोगों से उनके प्रियजनों को छीन चुकी है. कई क्रिकेटर्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं वहीं इनमें से कई ने अपने घरवालों को भी खो दिया है. पीयूष चावला से भी इस महामारी ने उनके पिता को छीन लिया. सोमवार सुबह उनके पिता प्रमोद कुमार चावला का निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दिल्ली कै मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. पीयूष चावला ने खुद सोशल मीडिया पर अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का रविवार को कोविड-19 की वजह से निधन हो गया था. उनके पिता भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह आईपीएल के स्थगित होने के बाद लौट गए थे. उनकी फ्रैंचाइजी ने उनके समर्थन का वादा किया था.

पीयूष चावला ने खुद दी जानकारी

पीयूष चावला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पिता की तस्वीर पोस्ट करते हुए, कैप्शन में लिखा है, ‘आज उनके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया है.’ उन्होंने जो तस्वीर शेयर की उसमें लिखा, ‘बेहद दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता प्रमोद चावला का सोमवार सुबह निधन हो गया है. उन्हें कोविड हुआ था और उसके बाद की मुश्किलों से जूझ रहे थे.’

मुंबई इंडियंस ने जाहिर किया दुख

पीयूष चावला मुंबई इंडियंस के साथ बतौर कोचिंग स्टाफ जुड़े हुए थे. मुंबई ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीयूष चावला ने अपने पिता को खो दिया, इस मुश्किल में हम पीयूष और उनके परिवार के साथ है. हिम्मत बनाए रखें पीयूष.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here