बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फैशन डिजाइन स्वप्निल शिंदे ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने लिंग परिवर्तन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि वह अब एक ट्रांसवुमन हैं, जिसका नाम सायशा शिंदे है। बता दें कि स्वप्निल शिंदे, अब सायशा शिंदे, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, हिना खान, श्रद्धा कपूर, सनी लियोनी और अनुष्का शर्मा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए कपड़े डिजाइन करते हैं। ‘फैशन’ फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर सायशा शिंदे ने ट्रांसवुमन बनने को लेकर कहा, “सायशा का मतलब होता है सार्थक जीवन, और मैं अपना जीवन खास तरह से सार्थक बनाने की योजना बनाती हूं।”

सायशा इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखती हैं, “मूल की परवाह किए बिना, कोई चीज ऐसी होगी जो आपको आपके बचपन की याद दिलाएगी। मेरे लिए, अकेलापन है जो मुझे दर्द देता है। एक ऐसा प्रेशर है, जिसने मुझे अकेलेपन की ओर धकेला और हर पल भ्रम की स्थिति पैदा की। स्कूल से लेकर कॉलेज के समय तक, लड़कों ने मुझे सताया, क्योंकि मैं अलग थी। अंदरूनी दर्द बहुत खतरनाक होता है, था भी। रिएलिटी जीने में हमेशा घुटन महसूस करती थी, यह जानकर भी कि जो मैं अभी खुद को दिखा रही हूं वह असल में हूं ही नहीं। सामाजिक अपेकक्षाओं और मानदंड के चलते मुझे हर रोज खुद को साबित करना पड़ता था।”

सायशा आगे लिखती हैं कि करीब 20 साल की उम्र में मैं जब पढ़ाई करने NIFT पहुंची, तब मेरे अंदर खुद को स्वीकार करने का साहस आया। मैं सच में खिल उठी। कुछ सालों तक मैं पुरुषों के प्रति आकर्षित हुई, क्योंकि मैं समलैंगिक थी। लेकिन कुछ छह साल पहले मैंने असल में अपनी सच्चाई स्वीकार की और आज मैं यह बात समझ चुका हूं कि मैं समलैंगिक नहीं हूं। मैं एक ट्रांसवुमन हूं। 

सायशा ने इस पोस्ट के बाद ट्रांसवुमन बनने के बाद खुद की एक फोटो शेयर की। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सायशा कहती हैं कि जो प्यार उन्हें परिवार और दोस्तों से मिला, उसके लिए वह आभारी हैं। वह कहती हैं कि मैं सरप्राइज्ड और शॉक्ड, दोनों हूं। मुझे लगा कि जब मैं ऐसे बाहर आऊंगी तो सोशल मीडिया पर मुझे बहुत ट्रोल किया जाएगा, लेकिन अभी तक एक भी नेगेटिव कॉमेंट नहीं आया है। मुझे कई पॉजिटिव कॉमेंट्स आए हैं, सिर्फ LGBTQ कम्यूनिटी से ही नहीं, बल्कि महिलाओं से भी। वह लिख रही हैं कि किस तरह यह न्यूज उनके अंदर के डर को खत्म कर रही है और खुद को स्वीकार करने के लिए प्रेरित कर रही है। अपना जीवन अपने ढंग से जीने के लिए प्रेरित कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here