नई दिल्ली। कुछ घंटों के लिए ठप्प हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप से एक विह्सलब्लोअर के खुलासों के अनुसार कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग को 600 करोड़ डॉलर (भारतीय मुद्रा अनुसार करीब 4,47,34,83,00,000 रुपये) का नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि कुछ ही घंटों की इस परेशानी के दौरान अमीरों की सूची में भी जकरबर्ग एक पायदान फिसलकर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से एक स्थान नीचे आ गए हैं।
सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी के स्टॉक में 4.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि, सितंबर मध्य से ही करीब 15 फीसदी की गिरावट देखी गई है। सोमवार को स्टॉक में हुए बदलाव के बाद जकरबर्ग की आय 12 हजार 160 करोड़ डॉलर पर आ गई है। ब्लूमबर्ग की सूची में फेसबुक सीईओ का नाम अब बिल गेट्स के नीचे पहुंच गया है। सोमवार को ठप्प हुए फेसबुक प्रोडक्ट्स के चलते करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए थे।