श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग इलाके में एक मंदिर पर कट्टरपंथियों ने हमला कर वहां रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया और देवी भार्गशिका के पवित्र प्रतीक चिह्न को जला दिया।

श्री माता भार्गशिका मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अफसोस जताते हुए ट्वीट कर कहा, ‘मट्टन के माता मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से दुखी और परेशान हूं। यह समय है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाईयों को फिर से सुरक्षा का अहसास दिलाएं। अनंतनाग के एसएसपी और डीसी से आग्रह है कि इस मामले में अविलंब कार्रवाई करें।’

Pained & disturbed by reports of malicious damage & vandalism at the Mata temple in Mattan. Need of the hour is to reassure our pandit brethren. Request SSP Anantnag & DC Anantnag to look into the matter immediately. https://t.co/cVO8hRhy9h

— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 2, 2021

जानकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले के मट्टन में श्री माता भार्गशिका मंदिर बना हुआ है। पहाड़ियों पर बना यह मंदिर कुछ दिनों पहले सजा हुआ दिखता था। हालांकि उसकी यह रौनक कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आई और कुछ दिनों पहले मंदिर में तोड़फोड़ कर उसे नुकसान पहुंचा दिया गया।

इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘अस्वीकार्य. मैं इस तोड़फोड़ की निंदा करता हूं और प्रशासन, खासकर जम्मू कश्मीर पुलिस से अपराध की पहचान करने की अपील करता हूं ताकि उन पर मुकदमा चल सके।’

स्थानीय हिंदू नेता अशोक सिद्धा के मुताबिक कट्टरपंथियों ने मंदिर में रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही देवी भार्गशिका के पवित्र चिह्न के साथ ही मंदिर की सजावट में लगी सारी चीजों को जला दिया गया है। इस घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय हिंदुओं ने पुलिस-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अनंतनाग के उपायुक्त पीयूष सिंगला ने बताया कि अपराधियों को दंडित किया जाएगा और किसी को भी सामाजिक एवं सांप्रदायिक सदभाव में खलल नहीं डालने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here