उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा पर निशाना साधा है. मौर्य ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का हाल 2017 के पिछले चुनाव से भी ज्यादा बुरा होगा. यह टिप्पणी उन्होंने जब उनसे सवाल किया गया कि सपा व बसपा आजकल प्रदेश में सवर्ण वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसका क्या असर होगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ट्रैक्टर से संसद पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा, इस प्रकार वह किसान नहीं कहलाएंगे. ट्रैक्टर तो कोई भी चला लेगा. वह हल चलाकर दिखाएं, तभी किसान माने जाएंगे.’’
मौर्य ने कहा, ये पार्टियां चाहे जो अभियान चलाए हुए हों, लेकिन भाजपा जातिवादी की पक्षधर नहीं है. जहां तक सवाल बसपा का है तो मीडिया भले ही उसे काफी ऊपर दिखा रहा हो, लेकिन जनता अब उसे अच्छी तरह से देख चुकी है.’’