नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर शुक्रवार को ऑनलाइन सर्वदलीय बैठक के दौरान एक दिलचस्प संवाद देखने को मिला। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएसपी के राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा से बात कर रहे थे उसी दौरान तकनीकी दिक्कत के कारण उनकी आवाज नहीं सुनाई दी। इसपर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग ऐसा न कह दें कि मोदी ने आवाज दबा दी।
इस डिजिटल बैठक में विपक्षी नेताओं ने भी अपनी राय रखी। राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारियों से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता है और ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर नीतियां तय करने वालों को इस चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटना चाहिए। आजाद ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना वायरस का टीका किफायती दर पर और जल्द हासिल करने के लिए देश को तैयारी करनी चाहिए।
तकनीकी खामी के चलते गडबड़ी हुई
जब BSP के राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा बोल रहे थे उस दौरान तकनीकी दिक्कतों के चलते उनकी आवाज नहीं आ रही थी। इसपर पीएम ने मजाकिया लहजे में कहा कि तकनीकी दिक्कत को ठीक कीजिए, कहीं लोग ये न कह दें कि मोदी ने आवाज दबा दी।
बैठक में संसद में विभिन्न दलों के सदन के नेताओं ने भाग लिया। कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस की ओर से सुदीप बंधोपाध्याय, राकांपा से शरद पवार और सपा के रामगोपाल यादव ने इसमें शिरकत की।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी भी बैठक में उपस्थित थे।