भारत के निर्वाचन आयोग ने हाल के दिनों में मीडिया के साथ अपने संबंधों को लेकर हो रही चर्चा को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एक बयान जारी कर कहा है कि आयोग मीडिया के संरचनात्मक योगदान को स्वीकार करता है। चुनाव आयोग ने मीडिया रिपोर्टिंग पर किसी तरह की रोक को लेकर जानकारी दी है।

बयान में कहा गया है कि चुनाव आयोग इस बारे में एकमत है कि मीडिया रिपोर्टिंग पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।

इसमें कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने उसके और मीडिया के संबंधों को लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में चल रहे कथानक पर ध्यान दिया है और चुनाव आयोग कोई भी फैसला लेने से पहले उचित विचार विमर्श करता है।

मीडिया को लेकर चुनाव ने कहा है कि “वह एक फ्री प्रेस के लिए प्रतिबद्ध है। एक आयोग के रूप में और उसके प्रत्येक सदस्य अतीत और वर्तमान में देश में चुनावी लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी चुनावों के संचालन में मीडिया की सकारात्मक भूमिका को स्वीकार करते हैं।” आगे कहा गया है कि “चुनाव आयोग इस बारे में एकमत है कि मीडिया रिपोर्टिंग पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।”

आयोग ने अपने बयान में कहा है कि वह चुनावी प्रबंधन और चुनावी प्रक्रिया के शुरू होने से अब तक इसमें पारदर्शिता को लेकर मीडिया की भूमिका को खासतौर पर स्वीकार करता है। इसमें पारदर्शी कवरेज, अभियान और पोलिंग स्टेशन से लेकर काउंटिंग तक उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। आयोग ने मीडिया के सहयोग पर कहा है कि यह (मीडिया) इसका प्राकृतिक सहयोगी है और यह संबंध अपरिवर्तित रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here