पश्चिम बंगाल की मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन मामला) और कोयला घोटाला मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है। इतना ही नहीं, जांच एजेंसी ने उनकी पत्नी रुजिरा को भी पूछताछ के लिए बुलाया।

बता दें कि बनर्जी और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर करवाए हैं जो कोयला घोटाले में शामिल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने फंड के एवज में उन कंपनियों से बोगस अग्रीमेंट करवाए थे। अभिषेक के पिता अमित बनर्जी भी उनमें से एक कंपनी में डायरेक्टर हैं। कोयला घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है।

खबर है कि बनर्जी की कंपनी लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज LLP के कुछ बैंकिंग ट्रांजैक्शन्स पर सीबीआई और ईडी को शक है। अभिषेक बनर्जी ने ये कंपनी अपनी मां लता के नाम पर बनाई थी। दूसरी कंपनी उन्होंने मार्च 2017 में बनाई थी। इन कंपनियों में उनकी पत्नी, साली और पिता अमित बनर्जी पार्टनर और निदेशक हैं।

गौरतलब है कि बीते साल 27 नवंबर को CBI की कोलकाता एंटी करप्शन ब्रांच ने पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के लीजहोल्ड एरिया से कोयले के अवैध खनन और उठाव के संबंध में भ्रष्टाचार और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया था। बता दें कि ईसीएल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खनन करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here