नई दिल्ली । तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज-सी वोटर का ओपिनियन पोल सामने आया है। ओपिनियन पोल में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को 154 से 162 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन को 58 से 66 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं, एलडीएफ के खाते में 8 से 20 सीटें जा सकती हैं।

ओपिनियन पोल के मुताबिक तमिलनाडु में एआईएडीएमके प्लस को 29 फीसदी वोट मिलता हुआ दिखाई दे रहे हैं। वहीं डीएमके गठबंधन को के खाते में 41 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। जबकि अन्य के खाते में 30 प्रतिशत वोट मिल सकता है। बता दें कि तमिलनाडु में इस साल 24 मई को मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।

तमिलनाडु में अभी एआईएडीएमके की सरकार है और ई पलानीसामी मुख्यमंत्री हैं। पिछले बार के विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने 136 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि डीएमके के खाते में 89 सीटें मिली थी। राज्य में बहुमत वाली सरकार बनने के लिए कम से कम 118 सीटों की जरूरत पड़ती है। 

बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया। तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार के चुनाव में वोटिंग के लिए एक घंटे ज्यादा समय दिया जाएगा।

 तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और भाजपा गठबंधन का मुकाबला द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) और कांग्रेस गठबंधन से है। 2016 चुनाव में एआईडीएमके को 134 सीटों पर जीत हासिल हुई थी तो डीएमके ने 89 सीटों पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here