पराड़कर स्मृति भवन में चल रहे शिविर का राज्यमंत्री ने लिया जायजा

वाराणसी। पराड़कर स्मृति भवन (मैदागिन) में काशी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविर के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को वैक्सीनेशन की व्यवस्था का जायजा प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य व प्रोटोकाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा॰ नीलकंठ तिवारी ने लिया। इस अवसर पर उन्होंने काशी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कोरोनाकाल में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जिन पत्रकारों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को शीघ्र ही आर्थिक सहयोग दिया जायेगा।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के पत्रकारों व उनके परिजनों सहित अन्य मीडियाकर्मियों का टीकाकरण शीघ्र सुनिश्चित किया जायेगा। डा॰ नीलकंठ तिवारी ने टीकाकरण के कार्य में लगे स्वास्थ्यकर्मियों का भी कुशल क्षेम पूछा। इस पर लोगों ने उन्हें सकारात्मक जवाब दिया। उनके साथ उनके प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव, दवा व्यापारी नेता संदीप चतुर्वेदी भी थे। आज तीसरे दिन 50 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। व्यवस्था की कमान संघ के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह, महामंत्री डा॰ अत्रि भारद्वाज व कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव ने संभाली। वैक्सीनेशन में सहयोग संघ के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, कार्यालय सहायक विश्वदीप बापुली व राजीव चैरसिया ने किया।

इस मौके पर संघ के मंत्री सुनील शुक्ला, कार्यसमिति सदस्य आलोक मालवीय, रौशन जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव, संघ के पूर्व महामंत्री राजेन्द्र रंगप्पा, वाराणसी प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी, संयुक्त मंत्री देव कुमार केसरी, प्रबंध समिति सदस्य सुरेन्द्र नारायण तिवारी, पत्रकारपुरम विकास समिति के अध्यक्ष डा॰ राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। टीकाकरण कार्य डा॰ सुदर्शन जायसवाल, एएनएम संगीता दुबे एवं कंचनलता विश्वकर्मा ने सम्पादित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here