दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामले में नवनीत कालरा को गिरफ्तार कर लिया है. कालरा की गिरफ्तारी गुरुग्राम में उसके रिश्तेदार के फार्म हाउस से हुई है. कालरा के ऑफिस से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए थे. बरामदगी के बाद से ही वो फरार चल रहा था. लैब में हुई जांच में पता चला कि कालरा के कब्जे से मिले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर महज 38 फीसदी ही ऑक्सीजन दे पाते हैं.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित तौर पर कालाबाजारी के मामले में बीते शुक्रवार को कालरा को दिल्ली हाई कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा था. कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत की अर्जी को ठुकरा दिया. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने जमानत न देने के निचली अदालत के कारणों से सहमति भी जाहिर की. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि कालरा के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं. इसीलिए पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उनको हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है.

छापेमारी में 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हुए थे बरामद

हाल में की गई छापेमारी के दौरान कालरा के तीन रेस्त्रां ‘खान चाचा’, ‘नेगा जू’ और ‘टाउन हॉल’ से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 के इलाज में महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण हैं. भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (जालसाजी), 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), 120-बी (आपराधिक साजिश) और 34 (समान इरादे से काम करना) के तहत कालरा के खिलाफ 5 मई को एक मामला दर्ज किया गया था. ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी के लिए आवश्यक वस्तु कानून और महामारी कानून के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

पड़ोसी राज्यों में कई जगहों पर हुई छापेमारी

दिल्ली पुलिस ने कालरा की तलाश में पड़ोसी राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी की थी. पुलिस ने कहा था कि संदेह है कि कालरा अपने परिवार के साथ दिल्ली से भाग गया है. इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि टीमें गठित की गई थीं, जो दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here