राजधानी में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा है कि राजधानी में पुलिस कर्फ्यू के दौरान भी पेट्रोलिंग में लगी रहेगी। जब कोई भी शख्स ये नहीं साबित नहीं कर देता कि वो जरूरी सेवाओं के लिए बाहर जा रहा है, उसको जाने नहीं दिया जाएगा।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी व्यक्ति कर्फ्यू के नियमों को तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा उसको गिरफ्तार भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्फ्यू के दौरान भी पेट्रोलिंग में लगी रहेगी। बेवजह बाहर निकलने वालों पर नजर रखी जाएगी। बिना जरूरी काम बाहर जाने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं होगी।

‘नियम तोड़ने वालों की हो सकती है गिरफ्तारी’

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया था कि शहर में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगा। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, जिम, स्पा यह सभी बंद रहेंगे। सरकार ने लोगों को थोड़ी सहूलियतें भी दी है जिन लोगों को कर्फ्यू के दौरान जरूरी काम होगा उन्हे कर्फ्यू पास दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए आपके पास वाजिब कारण होना चाहिए और बाहर निकलने के लिए आपको ई पास बनवाने होंगे। आइए जानते हैं कि ई पास बनवाने की क्या है प्रक्रिया।

ई-पास की मदद से हो सकते हैं जरूरी काम

दिल्ली सरकार की वेबसाइट https://delhi.gov.in/ पर जाना होगाा। वेबाइसट पर आपको सबसे ऊपर कर्फ्यू के पास के लिए टैब नजर आएगा। यहां क्लिक करें और दूसरे टैब में नई विंडो खुलेगी। इसके बाद अपनी भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) चुनें। अगले स्टेप में आप किस काम के लिए पास बनवाना चाहते हैं ये बताएं। सबसे आखिर में आपसे दो फोटो मांगा जाएगा। इसे अपलोड करें।

जिन शहरों में नाइट कर्फ्यू या weekend curfew लगा है, वहां किसी का जरूरी काम प्रभावित ना हो इसके लिए ई-पास की व्यवस्था की गई है। ई-पास लेकर आप आसानी से अपना काम पूरा कर सकते हैं। अगर आप जरूरी सेवा मुहैया कराने के काम से जुड़े हैं। जैसे- दूध, ब्रेड,सब्जी और दवाई इत्यादि तो आप ई-पास बनवा सकते हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले और बैंक, पेट्रोल पंप और टेलिकॉम जैसी अन्य सेवाओं से जुड़े लोगों को भी ई-पास जारी किया जाएगा। अगर कोई अनिवार्य सेवा मुहैया कराने के काम से नहीं जुड़ा है तो उसे पास नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here