मुम्बई। ड्रग्स मामले मे गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत पर कोर्ट ने अपना फैसला कल यानी शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। साफ है कि रिया को जेल में गुरुवार की रात भी बितानी पड़ेगी।

कल दोबारा सेशन कोर्ट में जज बैठेंगे और फिर कोर्ट की तरफ से इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा। तब तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। रिया के वकील ने बताया कि गुरुवार को सारी ज‍िरह पूरी हो गई है और अब फैसला ल‍िखा जा रहा है। कोर्ट शुक्रवार को जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी। रिया, शौविक समेत सभी छह आरोपियों पर कोर्ट का फैसला कल आएगा। ड्रग्स मामले में एनसीबी ने जिन लोगों की गिरफ्तारी की है उनमें रिया चक्रवर्ती, शौव‍िक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद व‍िलात्रा, अब्‍दुल बासित के नाम शामिल हैं। रिया पर ड्रग्‍स मुहैया करवाने, ड्रग्‍स के लिए पैसे देने, सुशांत के साथ पेडलर्स संग सीधे संबंध रखने, शौविक, सैमुअल, दीपेश को ड्रग्‍स के ल‍िए इंस्‍ट्रक्‍शंस देने के आरोप हैं।

रिया के मामले में सबसे बड़ा पेच धारा 27 (A) में फंसा। इस धारा में 10 साल कैद की सजा है। रिया के ख‍िलाफ यह धारा लगाई गई है। 27 (A) में अवैध ड्रग ट्रैफिकिंग में पैसे के लेन-देन का का मामला आता है। इसमें अपराधियों को दंडित करने के लिए 10 साल तक सजा का प्रावधान है। अब जिस धारा में 10 साल या उससे अध‍िक सजा का प्रावधान है, ऐसे मामलों में आम तौर पर कोर्ट बेल नहीं देती है।