कांग्रेस से अठारह साल पुराना नाता तोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों का गुस्सा अब सड़कों पर सामने आने लगा है। इसी कड़ी में कल शुक्रवार रात को सिंधिया पर जानलेवा हमले के प्रयास की घटना सामने आयी है। भोपाल में कल राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद सिंधिया जब दिल्ली लौटने के लिए हवाई अड्डे जा रहे थे तब रास्ते में कांग्रेसियों की भीड़ ने उनकी कार पर भारी पथराव किया।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंथिया की कार पर ज़बरदस्त पथराव करते हुए उन पर जानलेवा हमले का प्रयास किया। इस बीच हमले से क्षुब्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने का भी घेराव किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष विकास विरानी के नेतृत्व में सिंधिया समर्थक श्यामला हिल्स थाने पर स पहुंच गये।
शिवराज चौहान ने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ऐसी घटना हो सकती है तो इससे पता चलता है कि राज्य में कानून व्यवस्था कितनी खराब है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कहीं सरकार का बहुमत खोना तो नहीं? उन्होंने इस घटना की जांच की मांग की।
हवाई अड्डे के रास्ते में नाराज कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे
हवाई अड्डे के मार्ग में नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का रास्ता रोकने की कोशिश की और उन्हें काले झंडे दिखाए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमला पार्क इलाके में नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और विरोध स्वरुप काले झंडे दिखाते हुए काले गुब्बारे भी छोड़े।
भोपाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे जाने के दौरान सिंधिया के काफिले को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने पीछे हटा दिया। उन्होंने इस मामले में किसी को गिरफ्तार किए जाने से इंकार किया।
सिंधिया बुधवार को ही भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ ही मध्यप्रदेश के छह मंत्रियों सहित 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिनमें से अधिकांश उनके कट्टर समर्थक हैं। इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है।
सिंधिया ने दाखिल किया नामांकन
इसके साथ ही भाजपा ने सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनाया और सिंधिया ने शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होने हैं।