नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट जगत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो ने राज्य क्रिकेट संघ सहित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर भी सवाल खड़े कर दिए है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम रविवार को हुई थी, जिसमें पदाधिकारियों के बीच खूब लात-घूंसे तक चले। पदाधिकारियों ने मंच पर एक-दूसरे को धक्का दिया और गाली-गलौज भी की। इस बैठक का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसै ही सभी क्रिकेट संघ की कार्यप्रणाली सहित बीसीसीआई पर भी सवाल उठने । लोग बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) से मीटिंग में माहौल बिगाड़ने वाले इन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि क्रिकेट और उसकी कार्यप्रणाली की छवि को लेकर गंभीर रहने वाले गांगुली इस मामले में खडी कार्रवाई कर सकते हैं।

पूर्व क्रिकेटर व साांसद गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के सदर गांगुली से डीडीसीए को तत्काल बैन करने की माँग की है।

पो र्ट के मुताबिक, एपेक्स काउंसिल के सदस्यों ने संयुक्त सचिव राजन मनचंदा के साथ धक्का-मुक्की की. दरअसल, बैठक में कुछ एजेंडे को लागू किया गया. असहमति के बाद भी इन्हें लागू करने की वजह से माहौल बिगड़ गया। इसी बीच न्यायमूर्ति दीपक वर्मा को डीडीसीए का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही फैसला लिया गया  नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 13 जनवरी को होंगे.

गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्‍ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष पद से रजत शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि रजत शर्मा ने यह कहकर पद छोड़ा था कि वह किसी भी कीमत में अपनी ईमानदारी से समझौता नहीं करेंगे। इससे डीडीसीए सवालों के घेरे में आ गई थी।  पिछले साल जुलाई में रजत शर्मा इस पद पर काबिज हुए थे। उनका 20 महीने का कार्यकाल उतार चढ़ावों भरा रहा. महासचिव विनोद तिहाड़ा के साथ उनके मतभेद सार्वजनिक तौर पर सामने आए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here