दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जो फिलहाल पाकिस्तान में छिप कर रह रहा है। एनसीबी लंबे समय से मुंबई में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने में जुटी हुई है। NCB के अनुसार, एक ड्रग्स केस की जांच के दौरान आतंकी फंडिंग औऱ अंडरवर्ल्ड के तार जुड़ते पाए गए। इसमें आऱोपी से पूछताछ के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का नाम सामने आया। वहीं, मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में बुधवार को अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में ले लिया है। एनसीबी ने यह कार्रवाई ड्रग्स मामले में प्रोडक्शन वारंट पर की है। अधिकारी ने विस्तृत ब्योरा दिए बिना बताया कि कासकर की संलिप्तता 15 किलोग्राम मादक पदार्थ हशीश को जब्त किए जाने के संबंध में पाई गई है, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने 2017 में, कासकर को पड़ोसी ठाणे में वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि बुधवार को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तारी के बाद उसे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय लाया गया। एनसीबी ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के नागपाड़ा में एक मादक पदार्थ सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसे दाऊद इब्राहिम का एक सहयोगी चलाता था।

कासकर को 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित कर दिया गया था। बताया जाता है कि वह मुंबई में अपने भाई के रियल एस्टेट कारोबार का संचालन कर रहा था। ठाणे पुलिस ने पहले उसके खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here