वाराणसी प्रतिनिधि

वाराणसी। बिजली की सर्वाधिक खपत के बाद भी राजस्व कम देने वाले इलाकों पर बिजली विभाग ने पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। यहीं नहीं बिजली विभाग इसके लिए बकायदा लखनऊ से निगरानी भी कर रहा है। तभी तो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने वाराणसी शहर के ऐसे 37 फीडरों की सूची भेजी है जहां 30 प्रतिशत से अधिक लाइन लॉस यानी चोरी है। सबसे अधिक बिजली का अवैध उपभोग दालमंडी और अशोकपुरम कालोनी (डाफी) में बताया जा रहा है इन दोनो जगहों पर खुल कर कंटिया भिडाई जा रही है।। इन क्षेत्रों में विभाग क्लीनअप अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए पुलिस फोर्स मांगी गई है।

गौरतलब है कि, वाराणसी शहर में 10 किलोवाट के बकायेदारों की भी संख्या अधिक हो गई है। विभाग ने ऐसे करीब आठ हजार डिफाल्टरों की भी सूची जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

वाराणसी शहर में 220 फीडर हैं। इसमें से 37 फीडरों पर एटी एंड सी लॉस औसतन 55 फीसद है। यानी इन क्षेत्रों या तो अधिक चोरी होती है या फिर सबसे अधिक बड़े बकायेदारों की संख्या है। विभाग ने शहर के करीब 2000 हजार मीटरों को बदलने का भी निर्देश दिया है, जो गड़बड़ हैं।

इन इलाकों में चलेगा क्लीनअप अभियान

दालमंडी, हनुमान फाटक, आजाद पार्क, काशीपुरा, चांदमारी, मिंट हाउस, पार्वती मिल, कोईलहवां, अकथा, नरायनपुर, जीटी रोड, गोइठहां, आशापुर, अटलनगर, बेलवा बाबा, अलईपुर, बड़ीबाजार, दशाश्वमेध-3, भेलूपुर, बांसफाटक, भूलेटन, छित्तूपुर, बड़ी गैबी, पितरकुंडा, राजीव नगर, अशोकपुरम्, बैंक कालोनी, ब्रह्म्मानंद नगर, करौंदी, गंगा प्रदूषण, बसंत नगर, अयोध्या, शिवाजीनगर, लहरतारा, फुलवरिया व बीएचयू फीडर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here