बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दाब के केंद्र ने अब विकराल चक्रवात ‘यास’ का रूप ले लिया है. इसके बाद यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसकी गति तेज होकर यह भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा, और 26 मई की सुबह तक उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. इस दौरान तूफानी हवाएं 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं.

IMD के मुताबिक, इसके पारादीप और सागर द्वीप के बीच 26 मई की दोपहर के आसपास अति भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, बिहार, असम, मेघालय, सिक्किम समेत दर्जनभर राज्यों के मुख्य सचिवों को अलर्ट भेजा है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान का असर 27 मई तक रह सकता है.

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा,आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल  के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करेंगे  और चक्रवात यासी के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

IMD ने ओडिशा में 25 और 26 मई को अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के मुताबिक, 24 तारीख को तटीय ओडिशा, 25 तारीख को उत्तरी तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज और कुछ स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई को कटक, जाजपुर, क्योंझर में भारी बारिश और 27 तारीख को उत्तर आंतरिक ओडिशा में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here