वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार को एक बार फिर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। काशी विश्वनाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखा। कई राज्यों से सैकड़ों की तादात में लोग भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए यहां पहुंचे। हालांकि, इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। कई लोग मास्क भी नहीं लगाए दिखे। काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे एक श्रद्धालु ने बताया, “सभी राज्यों से काफी संख्या में लोग यहां आए हैं। दर्शन करने के लिए कल रात से लोग लाइन में लगे हुए हैं।”

आज सावन का तीसरा सोमवार है। सावन के हर सोमवार की तरह आज का सोमवार भी काफी खास है। आज का दिन कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला है। मान्यता है कि आज के दिन जो भी भक्त प्रभु की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ करता है, वो सेहतमंद रहता है। कोरोना संक्रमण काल में मंदिर इस तरह की भीड़ खतरे की घंटी हो सकती है। सैकड़ों की संख्या में लोगों का मंदिर पहुंचना और कोविड नियमों का पालन ना करना, कहीं न कहीं संभावित तीसरी लहर को आमंत्रित कर सकती है।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार रात से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। रात से ही लोगों की लाइन लग गई थी। सुबह भक्तों ने भगवान की पूजा-अर्चना की। उधर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने शिव की पूजा की। बता दें, कोरोना वायरस का संक्रमण अभी नियंत्रण में आया, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने की लगातार अपील की जा रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here