यूपी में लगतकर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को रोकने के लिए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समिति बनाने की इच्छा जाहिर की हालातो को नियंत्रित किया जा सके।
मॉनिटरिंग टीम करेगी निगरानी
प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर पालिका वार्ड में निगरानी समिति बनाने की बात कही जा रही है। वहीं शहरी क्षेत्रों में, लोकल एनजीओ और सिविल डिफेंस(नागरिक सुरक्षा) इसपर ध्यान देंगे।
इन बिंदुओं पर रहेगी विशेष नज़र
निगरानी समिति, अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों और कोविड के लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों पर लगातार नजर रखेगी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने इन निगरानी समितियों का गठन कर आज से ही सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।