अगले दो माह अमेरिका के लिए दर्दनाक : ट्रंप

दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है। पूरी दुनिया में इससे अब तक कुल 42,000 लोगों की मौत हो चुकी है। CNN सीएनएन के मुताबिक दुनिया भर में इस EPIDENIC महामारी से 8, 57,000 लोग पीड़ित हैं। हालात ऐसे हैं कि अमेरिका अब विश्व का नंबर वन हॉटस्पॉट HOTSPOT बन चुका है। वहां 3800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1, 85,400 हो गई है। यह संख्या इटली और चीन से भी आगे है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा है कि अमेरिकावासियों के लिए अगले दो हफ्ते बेहद दर्दनाक हो सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसके बाद स्थिति में सुधार होगा। इस बीच अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 3,889 लोगों की मौत हो चुकी

अमेरिका के नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर डॉ. एंथोनी फौकी के मुताबिक कोरोना से अमेरिका में मौत का आंकड़ा एक लाख को पार कर सकता है। इस बीच अमेरिकी सरकार ने करीब 80 फीसदी आबादी को घरों में ही रहने के आदेश दिए हैं।

अमेरिका की स्थिति का पता इसी से लगाया जा सकता है कि वहां के दो बड़े अस्पतालों ने कहा है कि मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से अस्पताल में जीवनरक्षक दवाओं की किल्लत हो गई है।

मशहूर ट्रम्प वादक वालेस रॉनी की कोरोना से मौत

अमेरिका के मशहूर TRUMP PLAYER ट्रम्प वादक WALLACE RONY वालेस रॉनी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। कोरोना की जटिलताओं के कारण मंगलवार को न्यू जर्सी के पैटर्सन में सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में उनका निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।

इटली में 12,000 से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस की वजह से इटली में एक दिन में 837 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ हरी वहां मौत का आंकड़ा 12,428 परपहुंच गया है जो दुनिया में सबसे अधिक है। यहां एक लाख पांच हजार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ITALY इटली में 66 डॉक्टरों की भी मौत कोरोना से हो चुकी है। आंकड़ों पर गौरकरें तो यहां 8956 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here