कोरोना महामारी से जंग के बीच टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। वैक्सिनेशन का तीसरा फेज 1 मई से शुरू होना है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इस बीच लोगों के मन में वैक्सिनेशन को लेकर कई सवाल हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और गलत जानकारियां भी शेयर की जा रही हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक मई से होने वाले टीकाकरण के लिए 18+ लोगों का रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से शुरू होने वाला है। जबकि सच्चाई कुछ और है। सरकार की ओर से इस बारे में सही जानकारी दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से MyGovHindi ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि 18+ लोगों के वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से नहीं, बल्कि 28 अप्रैल से शुरू होगा।

बिना रजिस्ट्रेशन नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन

केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। Mygov ट्विटर अकाउंट पर स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण का पंजीकरण 28 अप्रैल से तथा अपॉइंटमेंट मिलना 1 मई से शुरु होगा। 18-45 साल के लोगों को बिना अपॉइंटमेंट के टीकाकरण की अनुमति नहीं होगी।

कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन?

सरकार की ओर से ​रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस भी बताया गया है। कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले की ही तरह है। आपको कोविन पोर्टल (https://selfregistration.cowin.gov.in/) पर या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

ये रहा पूरा प्रॉसेस

  • आपको इस https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर जाना है। यहां रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा। इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा।
  • फिर सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है।
  • फोटो पहचान के लिए आधार के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्‍मार्ट कार्ड और वोटरआईडी का विकल्प है।
  • कोई एक विकल्प चुन कर आईडी नंबर डालना है।
  • फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी।
  • इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा।
  • सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधानुसा उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं।
  • जब आपका नंबर आए तो जाकर वैक्सीन लगवा लें।

अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लगातार बताया जा रहा है कि वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित है, इसलिए अपना नंबर आने पर जरूर लगवाएं। ICMR ने अपनी स्टडी में यह भी बता दिया है कि कोवैक्सीन हर तरह के म्यूटेंट वायरस के खिलाफ कारगर है। विशेषज्ञों का कहना है कि पोलियो से लेकर स्माल पॉक्स तक अगर दुनिया में खत्म हुआ तो ऐसा वैक्सीन से संभव हुआ है। इतना तो तय है कि वैक्सीन आपकी जान बचाती है। वैक्सीन लिए हुए लोगों को संक्रमण होता भी है तो मामूली दवाओं से ठीक हो सकते हैं। मौत नहीं होगी और रिकवरी जल्दी होगी। इसलिए वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बहुत जरूरी है।

बता दें कि 1 मई से शुरू होने वाला वैक्सिनेशन, तीसरा चरण शुरू होगा। पहले चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के हाई रिस्क जोन वाले लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी। दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाने लगी। और अब एक मई से तीसरे चरण में 18+ लोगों को भी वैक्सिनेशन ड्राइव में शामिल कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here