कैम्ब्रिज (एजेंसी) । कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस महीने दूसरी बार एक अच्छी खबर मिली है। मॉडर्ना कंपनी ने कहा है कि उसका टीका संक्रमण के खिलाफ प्रभावी है। कंपनी ने दावा किया है कि टीका 94.5 प्रतिशत तक सकारात्मक असर कर रहा है। कंपनी के इस दावे के बाद कोरोना से लड़ाई लड़ रहे विश्व भर के देशों में एक उम्मीद की किरण जागी है।
मॉडर्ना ने कहा है, कंपनी के जारी अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार उसका कोरोना वायरस रोधी टीका बेहद प्रभावी है। इससे एक सप्ताह पहले प्रतिद्वंदी कंपनी फाइजर इंक ने भी अपने टीके के इसी तरह प्रभावी होने की घोषणा की थी। इस घोषणा के साथ ही दोनों कंपनियां अमेरिका में टीके के आपात इस्तेमाल की दिशा में कुछ सप्ताह के भीतर ही अनुमति प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ती प्रतीत होती हैं।
मॉडर्ना के अध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन होज ने इसका स्वागत किया और कहा कि दो विभिन्न कंपनियों के समान परिणाम काफी आश्वस्त करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि वास्तव में एक टीका इस महामारी को रोकने में सफल होने जा रहा है।’ होज ने यह भी कहा, इस समस्या का समाधान करने के लिए केवल मॉडर्ना ही काफी नहीं होगी, बल्कि कई टीकों की आवश्यकता है।’
अनुमान लगाया जा रहा है, अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन मॉडर्ना या फाइजर कंपनी के टीके को आपात इस्तेमाल के लिए अनुमति देता है तब भी इस साल के अंत तक इसकी सीमित आपूर्ति ही हो पाएगी।