वाराणसी। पंचायत चुनाव के चालान ऑनलाइन जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। ऑनलाइन माध्यम से चालान जमा करने की जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के अनुसार कोरोना के संक्रमण से खुद को सेफ रखने के लिए ऑनलाइन चालान जमा करें और भीड़-भाड़ से बचें।

कैसे भरे ऑनलाइन फॉर्म

ऑनलाइन चालान फार्म भरने के लिये http://rajkosh.up.nic.in पर जाएं, Pay Without Registration में जाकर Department में PCV-8443- सिविल जमा पंचायत चुनाव को सेलेक्ट करें। इसको नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI आदि माध्यमों से जमा किया जा सकता हैं। तुरंत ही Acknowledgement निकाल सकते हैं।

एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (IFMS), वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार (Integrated Financial Management Systems (IFMS), Finance Department, Government of Uttar Pradesh) द्वारा प्रदत्त सुविधा का उपयोग करिए और इस कोरोना काल में भीड़ भाड़ से बचिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here