कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण देश में बहुत तेजी से फैल रहा है। लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामले 2.5 लाख के पार आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामले से शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स (Sensex) 891.22 अंक जबकि निफ्टी (Nifty) 311.25 अंक गिरकर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,469.32 टूटकर 47,362.71 के स्तर पर लुढ़क गया। वहीं, निफ्टी 14,191.40 के स्तर पर आ गया। बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, संक्रमण से 1,619 और लोगों की मौत हो गई. देश में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सोमवार को नए मामले सामने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 19,29,329 हो गई है, जो कुल संक्रमित मामलों का 12.18 फीसदी है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी लुढ़के

दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.18 फीसदी टूटा है जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.75 फीसदी गिरावट आई है।

हैवीवेट शेयरों में टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, SBI, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपए डूबे

कोरोना के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। करीब आधे घंटे के कारोबार में ही उनके 5 लाख कोरड़ रुपए डूब गए। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,05,30,746.00 करोड़ रुपए था, जो आज 4,43,574.95 करोड़ रुपए घटकर 2,00,87,171.05 करोड़ रुपए हो गया।

इस महीने की शुरुआत से निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 1 अप्रैल को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,07,26,401.79 करोड़ रुपए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here