भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों ने एक बार फिर रिकॉर्ड बना दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 414188 नए मामले सामने आए हैं। यह नया रिकॉर्ड है, इसके पहले बुधवार को 1 दिन में 4,12,262 नए मामले सामने आए थे। देश में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब 1 दिनी मामले 4 लाख के पार गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 3915 लोगों की डेथ हो गई है। वहीं, इस दौरान 3,31,507 लोग रिकवर हुए भी हुए हैं। इसके पहले मंगलवार को संक्रमण के 3,82,315 नए मामले, सोमवार को देशभर में कोरोना के 3,57,229 नए मामले, रविवार को संक्रमण के 3,68,147 नए मामले, शनिवार को 3,92,488 मामले और शुक्रवार को 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे।

देश में 2.14 करोड़ के पार कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,14,91,598 हो गई है। अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए हैं। 1,76,12,351 लोग अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवर भी हो चुके हैं। जबकि 36,45,164 लाख एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीजों का इलाज अभी चल रहा है। एक्टिव मामलों की संख्‍या कुल मामलों की 17 फीसदी से ज्यादा हो गई है। देश में अबतक 16,49,73,058 लोगों का वैक्‍सीनेशन हो चुका है।

भारत में अबतक 2,30,168 डेथ

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते रिकॉर्ड 3915 लोगों की डेथ हो गई है। इसके साथ ही अबतक देश में कुल 2,34,083 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है। इससे पहले भारत में बुधवार को 3980, मंगलवार को 3780, सोमवार को 3449, रविवार को 3417, शनिवार को 3689 और शुक्रवार को 3523 लोगों की डेथ हुई थी। सबसे ज्यादा मौतों वाले देशों में भारत मैक्सिको को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है।।इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है, जबकि ब्राजील दूसरे नंबर पर है।

महाराष्‍ट्र में फिर बढ़े मामले

महाराष्‍ट्र में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 62,194 नए मामले सामने आए जबकि 853 मरीजों की मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गई है। बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4554 अधिक नए मामले सामने आए जबकि 67 कम मरीजों ने जान गंवाई।

कर्नाटक में भी हालात बिगड़े

कर्नाटक में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 17,90,104 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 328 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17,212 हो गई है। बेंगलुरु कोरोना का नया एपिक सेंटर बन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here