नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को और मजबूत करने में लगे हैं। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के विधानसभा चुनावों को देखते हुए स्क्रीनिंग कमेटी के लिए नाम फाइनल किए हैं। सोनिया गांधी ने दिल्ली के लिए पार्टी नेता राजीव सातव को स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है, इसके अलावा वीरेंद्र सिंह राठौर और तेलंगाना से पार्टी के नेता चल्ला वंशी चंद रेड्डी को सदस्य नियुक्त किया है।

स्क्रीनिंग कमिटी का होगा गठन

प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जानकारी मिली है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करेंगी। टिकट के लिए भरे गए पर्चों को यह कमेटी देखेगी और उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगी। यह काम इसी हफ्ते में निपटा लिया जाएगा। अगले कुछ दिनों में चुनाव की तैयारियों और चुनाव प्रचार को देखने के लिए पार्टी उप-समितियों का गठन भी कर सकती है।

चुनाव आयोग दिल्ली के लिए चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान कर सकता है, ऐसी संभावना है कि फरवरी के दौरान दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और उसके लिए अब बहुत कम समय बचा हुआ है।

दिल्ली में पिछले कुछ सालों के दौरान हुए तमाम चुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव और 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल पायी थी। हालांकि इस साल हुए लोकसभा चुनावों में भी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है लेकिन कांग्रेस के वोट में सुधार देखने को मिला है। लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी ने मत प्रतिशत के लिहाज से आम आदमी पार्टी को पीछे कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here