2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी कमर कसती हुई नजर आ रही है। सोमवार को जहां एक ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की, वहीं दूसरी ओर पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रियंका गांधी जी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस सलाहकार परिषद और रणनीतिक ग्रुप की बैठक में महंगाई, कोरोना वायरस, पंचायत चुनावों, संगठन प्रशिक्षण शिविरों को लेकर चर्चा की. प्रियंका गांधी ने बैठक में कहा, “बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है। पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल, फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। छुट्टा जानवर से किसान बेहाल हैं, किसानों की लागत दोगुनी हुई, लेकिन आय घट गई।”
उन्होंने कहा, “पंचायत चुनावों में खुलेआम हिंसा हुई, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंसा की, बम, पत्थर, और गोलियां चलाई गई. महंगाई, बेरोजगारी और जंगलराज के खिलाफ यूपी कांग्रेस सड़कों पर और मजबूती से उतरेगी।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 14 जुलाई से ‘मिशन यूपी’ का आगाज करेंगी और इसके तहत वह राज्य का दौरा करेंगी और पार्टी नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगी। सूत्रों ने बताया कि उनका उत्तर प्रदेश प्रवास 14 जुलाई से आरंभ होगा और यह दो या तीन दिनों का होगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश के उनके दौरे सतत रूप से चलते रहेंगे।