कॉमेडियन कपिल शर्मा किसानों को सपोर्ट करते हुए उनके साथ खड़े हुए हैं। कपिल ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है। कहा है कि किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को सपोर्ट करते हुए लिखा है कि हल चीज का हल होता है, बातचीत से इस मसले का भी हल निकाला जा सकता है।
कपिल शर्मा लिखते हैं, “किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग न देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता कि बातचीत से उसका हल न निकले। हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग फार्मर्स लगाया है।
सिर्फ कपिल शर्मा ने ही नहीं, बल्कि सिंगर गुरु रंधावा, दिलजीत दोसांझ और हिमांशी खुराना ने भी किसानों को सपोर्ट किया है। दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने को चार दिन हो चुके हैं। जहां एक तरफ किसान दिल्ली-हरियाणा की सीमा सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान दिल्ली के निराकारी समागम मैदान में मौजूद हैं। सभी किसान, फार्म बिल पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने तय किया है कि वे रोज सुबह 11 बजे मीटिंग कर आगे की रणनीति तय करेंगे। किसान दिल्ली की सीमा पर 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार का संयोग चाह रहे हैं।