नई दिल्ली। कपिल शर्मा को भले ही पहचान एक कॉमेडी किंग के तौर पर मिली हो, लेकिन वह एक बेहतरीन अभिनेता, एंकर, होस्ट और सिंगर भी हैं. वह फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्‍ट में टॉप 100 में जगह बना चुके हैं। पहले कपिल शर्मा का ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ शो आता था और अब वे ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए लोगों को हंसा रहे हैं। कॉमेडी शो के अलावा कपिल ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। कपिल शर्मा के पास अपने कॉमेडी शोज के अलावा भी कमाई के तमाम सोर्स हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कॉमेडी किंग अपनी कमाई का कितना हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में देते हैं ?

कपिल ने अपने शो के एक एपिसोड के दौरान अपने इनकम टैक्स के बारे में खुलासा किया था। कॉमेडी किंग ने बताया था कि वे एक साल में 15 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरते हैं। कपिल की मानें तो इनकम टैक्स भरते रहना चाहिए क्योंकि ये हमारे देश के विकास में योगदान देता है। बता दें कि जिस एपिसोड में कॉमेडी किंग ने अपने इनकम टैक्स की रकम का खुलासा किया था उसमें बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन गेस्‍ट बनकर आई थीं। इस एपिसोड में सब लोग उनके इनकम टैक्स की राशि सुनकर हैरान रह गए थे।

कपिल ने ये बात कुछ समय पहले एक शो में कही थी। उस दौरान उनके शो का हिस्सा पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू हुआ करते थे। उन्होंने तब कपिल शर्मा पर ऐश्वर्या के सामने चुटकी ली थी और कहा था, ‘इतना इनकम टैक्स भरता है और खुद को गरीब बताता है. और ये गरीब है?’ इसके बाद कपिल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर कहा था, ‘टैक्स देना चाहिए भाई, ये देश की तरक्की के लिए जरूरी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here