CNG PNG Rates Hike: पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर के बाद अब दिल्ली में CNG, PNG के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. CNG की कीमतों में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. Indraprastha Gas Limited (IGL) की ओर से ट्टवीट करके ये जानकारी दी गई है.
IGL की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में CNG गैसे के दाम 43.40/किलोग्राम से बढ़ाकर 44.30/किलोग्राम कर दिए गए हैं. बढ़े हुए दाम 8 जुलाई, 2021 यानी कि आज से ही लागू हो जाएंगे. PNG के कीमतों में भी इजाफा किया गया है. दिल्ली में घरेलू PNG के दाम 28.41/SCM से बढ़ाकर 29.66/SCM रुपये कर दिए गए हैं.
दिल्ली के अलावा CNG के दाम नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बढ़ाए गए हैं. यहां CNG की कीमतें 49.08/ किलोग्राम से बढ़ाकर 49.98/किलोग्राम कर दी गईं हैं. जबकि घरेलू PNG के दाम बढ़ाकर 29.61/SCM कर दिया गया है. पहले घरेलू PNG का रेट इन शहरों में 28.36/SCM था.
इसके पहले IGL ने CNG, PNG के दाम 2 मार्च 2021 को बढ़ाए थे. उस समय PNG की कीमतों में 91 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि CNG 70 पैसे महंगा हुआ था. इससे पहले गैस कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था, अब PNG की कीमतें बढ़ने से लोगों के किचन का बजट बढ़ना तय है. PNG की कीमतों में तीन महीने बाद बढ़ोतरी हुई है.