दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर आएंगे। गोरखपुर एनेक्सी भवन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली से जुड़े केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश को 7476.57 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 504.32 किलोमीटर लम्बी 16 सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में गोरखपुर एवं बस्ती मंडल की करीब 1182 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। शुक्रवार अपराह्न सीएम योगी 2 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपराह्न 1.30 बजे एमपी पॉलिटेक्निक के ग्राउंड पर उतरेंगे। वहां से सीएम दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह के चिरकुटहा मंदिर स्थित आवास पर जाएंगे। सीएम यहां ऑपरेशन कराएं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर यूपी सिंह का कुशलक्षेत्र पूछेंगे। 1.40 बजे सीएम यहां से प्रस्थान कर 2 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंच जाएंगे। पुन: चार बजे सीएम योगी एनेक्सी भवन पहुंचेंगे जहां केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के साथ गोरखपुर बाईपास जंगल कौड़िया से कालेसर तक के फोरलेन निर्माण समेत अन्य कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
खिचड़ी मेले की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
14 जनवरी को खिचड़ी मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम के मद्देनजर गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक एनेक्सी भवन में अपराह्न 5.30 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित होगी। उसके बाद सीएम 6.35 बजे बेतियाहाता स्थित महाराणा शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. धमेन्द्र नाथ वर्मा के आवास पर जाएंगे। यहां मांगलिक कार्यक्रम के मद्देनजर परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। उसके बाद 6.45 बजे गोरखनाथ मन्दिर रात्रि विश्राम के लिए लौट आएंगे।
अगले दिन बिजली विभाग के अधिकारियों संग करेंगे बैठक
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे बिजली संबंधी कार्यों की समीक्षा करेंगे। उसके बाद पुन: 11.40 बजे स्वर्गीय टीपी शाही के आवास पर जाएंगे। सीएम योगी उनके निधन पर भी परिवार के बीच शोक संवेदना व्यक्त करने नहीं आ सके थे लेकिन उनके परिवार में मांगलिक कार्यक्रम पर आशीर्वाद प्रदान करने आएंगे। पुन: सीएम 11.55 बजे गोरखनाथ मंदिर लौट आएंगे।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
– कानपुर जनपद के अंतर्गत लेवल क्रासिंग संख्या 79डी पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग 235 का मेरठ से बुलंदशहर तक फोरलेन चौड़ीकरण
– महोबा एवं बांदा के अंतर्गत कबरई से बांदा खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
– गोरखपुर में कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बायपास
– सिद्धार्थनगर जिले में बढ़नी से कटाया चौक खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
– प्रतापगढ़ से प्रयागराज बायपास खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 96 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
– बहराइच से श्रावस्ती खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
इनका होगा शिलान्यास
– गोरखपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227 ए पर सिकरीगंज एवं गोला के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
– कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के तमकुहीराज और पडरौना के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75ई के मध्य प्रदेश बार्डर से शुरू होकर सोनभद्र होते हुए उत्तर प्रदेश-झारखंड सीमा तक सुदृढ़ीकरण का कार्य एवं इसी मार्ग पर एक अन्य कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91ए के भरथना चौक, इटावा से कुदरकोट मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135 सी ड्रमंडगंज से हलिया मार्ग तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135सी के रामपुर से भडेवरा मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य