यूपी ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के लिए गुरुवार को हुए नामांकन के दौरान सपा कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी के मामले में सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया है. लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की घटना के तूल पकड़ते ही सीएम योगी ने थाना अधिकारी और सीओ को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए हैं.

टीम-9 के साथ हुई बैठक के बाद सीएम योगी ने महिला के साथ हुई घटना पर ये सख्त एक्शन लिया है. वहीं स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद पता चला है कि महिला से बदसलूकी करने वाला शख्स निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक है. अब उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

सीएम योगी ने घटनास्थल पर तैनात अधिकारियों को माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. सीएम की तरफ से कहा गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जानी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि माहौल बिगड़ने की एक भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बतादें कि यूपी में कल ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में फिर से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सीएम योगी ने एक्स्ट्रा पुलिस बल तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल एक्स्ट्रा सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. इसके साथ ही हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश सीएम योगी की तरफ से दिए गए हैं.

सपा अध्यक्ष ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक शख्स महिला की साड़ी खींचता नजर आ रहा है. अखिलेश यादव का आरोप है कि ये दंगाई बीजेपी के कार्यकर्ता थे. उन्होंने उन हमलावरों को सीएम योगी के सत्ता के भूखे गुंडे बताया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए नारी का अपमान किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here