सोनभद्र में महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद भ्रमण के दौरान युवती से मिले योगी

सोनभद्र जिले के सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम में वनवासी सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संग भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पास के ही सतवहिनी गांव की साधना पुत्री नयन सिंह से सीएम योगी ने पूछा कि किस कक्षा में पढ़ती हो।

इण्टरमीडिएट के बाद नहीं जा सकी पढ़ने

इस पर युवती ने बताया कि वह इंटर पास करने के बाद विद्यालय नहीं जा सकी, क्योंकि उसका परिवार इसके लिए सक्षम नहीं था। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया कि वे इस युवती का प्रवेश सोनभद्र या काशी या फिर यूपी के किसी भी जिले में कराएं। साथ ही ऐसे अन्य बच्चों को भी चिह्नित कर उनका दाखिला कालेजों में कराएं। सरकार इन छात्राओं का खर्च खुद उठाएगी।

योगी ने दिया बालिकाओं की शिक्षा पर ज़ोर

इसके पहले वनवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। वनवासी बाहुल्य क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। संस्थान में संचालित तीरंदाजी केंद्र में शूटिंग रेंज और कोच की व्यवस्था सरकार करेगी ताकि यहां के बच्चे बेहतर शूटिंग भी कर सकें। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया कि वे तत्काल इससे संबंधित प्रस्ताव भेजें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्व का विषय है कि राष्ट्रपति यूपी में आए हैं, जो उनकी जन्म और कर्मस्थली है। सोनभद्र की आधी आबादी वन क्षेत्र में स्थित है। उनके विकास के लिए राष्ट्रपति पहले से ही सक्रिय रूप से कार्य करते आए हैं। अब राष्ट्रपति के रूप में फिर से उनका यहां आना, नवनिर्मित छात्रावास, विद्यालय का लोकार्पण कर वनवासी समाज के जीवन में व्यापक परिवर्तन की लहर पैदा कर रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की। कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक नई भूमिका के रूप में सामने आया है। दुनिया के चार राष्ट्रों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद कल हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी का अभिनंदन किया। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने कोरोना प्रबंधन के साथ वैक्सीन देकर विश्व के प्रतिनिधित्व का मार्ग प्रशस्त किया।

उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, वनवासियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। सोनभद्र विकसित जिला होने के मार्ग पर अग्रसर है। जिले में एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना सरकार करने जा रही है।

सीएम ने कहा कि मिर्जापुर और सोनभद्र की जनता जनवरी से जुलाई तक पेयजल संकट से जूझती थी। सरकार ने हर घर नल, हर घर जल का मिशन शुरू कर हर घर और गांव तक पानी पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। कुछ जगहों पर साल के अंत तक हर घर को पानी मिलेगा। कहा कि 1952 से वनवासी सेवा आश्रम आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहा है।

लोगों के जीवन में परिवर्तन का माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 साल पहले से यहां से जुड़े हुए हैं। सांसद रहकर उन्होंने पहला सहयोग संस्थान को दिया था। 21 वर्ष पहले जो बीज उन्होंने बोया था, वह अब एक भव्य बाग बनकर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और बच्चों को शिक्षित व विकसित करने का कार्य कर रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here