बड़ी खबर उत्तराखंड के देवप्रयाग से सामने आ रही है। यहां पर बादल फट गया है, जिससे भारी तबाही भी हुई है। बादल फटने से मूसलाधार बारिश हुई है और दर्जना घर व दुकानें ताबह हो गई हैं। इतना ही नहीं बादल फटने की वजह से आईआईटी बिल्डिंग ढह गई है। घटना के बाद SDRF टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। फिलहाल घटना में किसी के मौत या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
उत्तराखंड में लगातार तबाही के मंजर देखे जा रहे हैं। पहले ग्लेशियर फटने की वजह से लोगों को तबाही का सामना करना पड़ा और अब बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है। न केवल इलाके बादल फटने से मूसलाधार बारिश हुई है, बल्कि आईआईटी बिल्डिंग ढह गई और कई घर, दुकानें तबाह हो गई हैं।
बता दें कि इससे पहले तीन मई को उत्तराखंड के टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में भी बादल फटने की खबर सामने आई थी।