विशेष संवाददाता
‘गलती’ से लीक हुए आंकडे, पूरे चीन में इस महामारी से लाखों लोग प्रभावित लगता है वही हुआ जिसका डर था। चीनी सरकार कोरोना वायरस से हो रही मौतों के सही आंकड़े दुनिया से छिपा रही है। हाल ही में ‘गलती’ से लीक हुए कोरोना वायरस के आंकड़े ऐसे हैं जिनको देखकर लग रहा है पूरे चीन में कोरोना वायरस मौत का तांडव मचा चुका है। लेकिन चीन मौतों से मचे इस कोहराम को दुनिया से साझा करने से बच रहा है. इस नयी लीक रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि पूरे चीन में महामारी की वजह से लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं।
इस वायरस से चीन में 24,589 लोगों की हो चुकी है मौत
ताइवान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी सरकार ने ग़लती से कोरोना वायरस के सही आंकड़े जारी कर दिये। इन आंकड़ों के मुताबिक़ कोरोना वायरस की वजह से अब तक चीन में 1.54 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा इस घातक वायरस की वजह से सिर्फ़ चीन में अब तक 24,589 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार चीन की सोशल साइट टेनसेंट और नेटईस में कोरोना वायरस के डेली बुलेटिन के आंकड़े जारी किए गए। ताइवान मीडिया का दावा है कि लीक हुआ बुलेटिन ही असल में चीन का असली आंकड़ा है। लीक रिपोर्ट पर हांगकांग और ताइवान की सोशल मीडिया में हलचल मचते ही इस रिपोर्ट को सोशल साइटों से हटा लिया गया। हालांकि चीनी सरकार ने इस लीक रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी तक नहीं की है।
उधर चीन से जारी हुए बयान के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक इस वायरस की वजह से 636 लोग दम तोड़ चुके हैं। चीन समेत पूरी दुनिया में इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में 31,000 से ज्यादा लोग आ चुके हैं।
आंकड़े छिपाने में माहिर है चीनी सरकार संक्रमण मामले से जुड़े एक विशेषज्ञ का कहना है कि चीन में जन्मे कोरोना वायरस से चिंतित होना लाजमी है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्षों पूर्व भी चीन ने सार्स वायरस के बारे में भी पूरी दुनिया को सही जानकारी नहीं दी थी। सार्स पूरे चीन में तेजी से फैल रहा था और नागरिक संक्रमित होकर मर रहे थे। इसके बावजूद चीनी अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से सटीक जानकारी छुपा कर इसके बेहद कम मामले बताए थे। इस गलती की वजह से खतरे का सही अनुमान नहीं लग पाया और 25 देशों में हजारों लोग सार्स वायरस से संक्रमित हुए. जानकारी छिपाने की वजह से सही समय पर सार्स से लड़ने के टीके भी नहीं बन पाए थे।