प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के अलावा सारी दुनिया में अपनी विशेष जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं, जिनमें उनके कपड़ों की डिजाइन जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं और हमेशा सुर्खियों में रहती है। इसके के अलावा प्रधानमंत्री अपने खान-पान पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं।
आज हम आपको भारतीय प्रधानमंत्री के भोजन में इस्तेमाल होने वाले व्यंजनों और उसमें आने वाला प्रतिदिन का खर्च बताएंगे।
हर रोज सुबह 7 बजे का वक्त प्रधानमंत्री के नाश्ते का होता है, जिसमें वे ढोकला, थेपला या पोहा खाना पसंद करते हैं जिसकी औसतन कीमत 50 से 60 रूपये तक आती है। इसके बाद वे दोपहर के खाने में दो से तीन रोटी, सलाद, दही, दाल, चावल, मिठाई लेते हैं। दोपहर में लिए गए इस खाने की कीमत करीब 200 रूपये तक आती है।
सबसे आखिर में डिनर के वक्त वे सब्जी-रोटी के साथ खिचडी और थोड़ा मीठा खाना पसंद करते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री जी के भोजन का प्रतिदिन खर्च करीब 400 से 500 रूपये के बीच आता है जिसका बिल वे खुद अपनी सैलरी से चुकाते हैं।