उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के तहत विस्तारीकरण व सुंदरीकरण प्रोजेक्ट का काम तय समय 10 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी निर्माण कार्यों से संबंधित परियोजनाओं का हर माह भौतिक तथा वित्तीय लक्ष्य तय करें। चल रहे कामों के प्रगति की समीक्षा हर पखवाड़े किया जाए।
मुख्य सचिव ने मंगलवार को प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप की बैठक के दौरान मेट्रो परियोजना, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर तथा नमामि गंगे योजना की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्हें बताया गया कि काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का काम 31.15 फीसदी पूरा कर लिया गया है। इस महीने के अंत तक 37 फीसदी काम पूरा कर लिया जाएगा।
इस परियोजना के तहत मन्दिर परिसर, मन्दिर चौक, यात्री सुविधा केन्द्र, स्प्रिचुअल बुक स्टाल, जलपान केन्द्र, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेन्टर, गेस्ट हाउस, सिटी म्यूजियम, टायलेट ब्लाक, मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सेवादल व पुजारी आफिस, नीलकंठ पैवेलियन, वाराणसी गैलरी, मल्टीपरपज हाल, सुरक्षा कार्यालय, यूटीलिटी ब्लाक गोदौलिया गेट, वैदिक केन्द्र, कल्चरल सेन्टर, घाट एरिया आदि का विकास तथा सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है।
कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन नवंबर के बाद
कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया कि कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट 30 नवम्बर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद ट्रायल रन किया जाएगा। कामर्शियल रन जनवरी 2022 में शुरू कर देने की संभावना है। मेट्रो में प्रायोरिटी सेक्शन का पायलिंग कार्य पूरा हो गया है। पांच मेट्रो स्टेशन के कानकोर्स स्लैब का काम भी पूरा हो गया है। आगरा मेट्रो में मेट्रो रेल डिपो तथा पायलिंग का काम तेजी से चल रहा है। नमामि गंगे योजना के बारे में बताया गया कि निर्धारित समय से परियोजनाओं का काम चल रहा है। मुख्य सचिव ने काम को और तेज करने के लिए जिला स्तरीय समितियों की नियमित बैठकें करने के निर्देश दिए। वाराणसी, मथुरा तथा अयोध्या में सांस्कृतिक पर्यटन के विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई।