केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप पूरे देश में पत्तनों और घरेलू उत्पादन व खपत केंद्रों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए हमारी सरकार विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क के निर्माण के जरिए पत्तन आधारित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001YQPB.jpg

श्री गडकरी ने लगातार कई ट्वीट करके यह बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जेएनपीटी (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट) को आंतरिक सड़क नेटवर्क से जोड़ने वाली कई सड़क संपर्क परियोजनाओं के जरिए लगभग 3,500 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-4बी (नया एनएच-348, 548) और एसएच-54 (नया एनएच-348ए) के उन्नयन और सुधार का कार्य किया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002X3RN.jpg

मंत्री ने आगे कहा कि लगभग 48 लाख की भारी यातायात परिमाण (विस्तार) को पूरा करने वाली परियोजनाओं से यात्रा के समय के साथ-साथ वाहन परिचालन लागत में भी काफी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि यह नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ निर्यात और कनेक्टिविटी के विकास के कारण क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। मंत्री ने आगे कहा कि कराल फाटा और गवन फाटा में दो ग्रेड विभाजक भी लेन इंटरचेंज को गति देंगे और राष्ट्रीय व राज्य की सड़कों को जोड़ेंगे।