उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं. सोमवार को हाल ही में जेल से रिहा हुए इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने सपा संरक्षक मुलायम सिह यादव से मुलाकात की. उनका स्वास्थ्य जाना. यूपी के चुनावों पर चर्चा की.

मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद ओम प्रकाश चौटाला ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह यहां मुलायम सिंह का स्वास्थ्य पूछने आए थे. इस दौरान उनसे यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई. हालांकि यह चर्चा संक्षिप्त रही.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं. जेल से बाहर आते ही उन्होंने फिर राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं. वह तीन कृषि बिलों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने भी पहुंचे थे. भाकियू नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की थी.

चौटाला की पार्टी सन 2002 में यूपी में 137 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन तब पार्टी की बुरी हार हुई थी. पार्टी जाट बहुल इलाकों में भी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. माना जा रहा है कि उस समय आईएनएलडी को मकसद भाजपा-आरएलडी गठबंधन को नुकसान पहुंचाना था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here