देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शामिल अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी रविवार देर शाम परिवार के साथ दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंचे। इस दौरान सादगी के साथ भक्तिभाव से पूरी आरती देखी। इस दौरान पत्नी प्रीति अडाणी अपने फोन से तस्वीरें भी लेती दिखीं। आरती देख अडाणी परिवार मंत्र मुग्ध हो उठा।
घाट पर लगभग 30 मिनट तक मढ़ी पर बैठ आरती देखी। उसके बाद गंगा सेवा निधि कार्यालय में संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, ट्रस्टी श्याम लाल सिंह, सचिव सुजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, हनुमान यादव ने अंग वस्त्रम से स्वागत किया। साथ ही गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में प्रीति अडानी ने लिखा ‘सुंदर और दिव्य गंगा आरती देखी हम लोगो ने अपने जिंदगी का बहुत पवित्र पल महसूस किया काशी में। ‘जय मां गंगे’। 


इसके पहले सुबह के समय चार्टर विमान से वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। गौतम अडाणी के साथ अडाणी समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन भी आए हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रीति अडाणी, अनेत अडाणी, विनय प्रकाश, कविता के अलावा उनके परिवार व उद्योग से जुड़े अन्य लोग दूसरे चार्टर विमान से 10.25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर आए हैं

दरसअल, उद्योगपति गौतम अडाणी चार्टर विमान द्वारा हैदराबाद से वाराणसी एयरपोर्ट पर आए हैं, जबकि उनकी पत्नी व अन्य लोगों को लेकर दूसरा चार्टर विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से वाराणसी आया है। गौतम अडाणी एयरपोर्ट से कहां जाएंगे इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं हो सकी।

हालांकि, पहले से ही एक हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर तैनात है, जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि गौतम अडाणी तथा समूह से जुड़े अन्य   अधिकारियों संग मध्य प्रदेश जाएंगे, जबकि उनकी पत्नी प्रीति अडाणी व उनके साथ आये कुछ लोग वाराणसी में ही प्रवास कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here