नगर संवाददाता
वाराणसी। वाराणसी में एक बार फिर हल्की बूंदाबांदी ने ठंड का अहसास करा दिया है। पिछले कई दिनों से धूप निकलने से सर्दी से राहत मिली थी, लेकिन अब बारिश ने फिर सर्दी बढ़ा दी है।
मौसम ने बुधवार को अचानक करवट बदल ली।रिमझिम बारिश से गलन के साथ ठंड भी बढ़ गई।
सुबह से ही बारिश का अंदेशा बना हुआ था। बादल छा गए थे और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिक भी पिछले कई दिनों से पूर्वांचल में बारिश की संभावना जता रहे थे।
वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि मंगलवार को वार्म फ्रंट की वजह से मौसम एक बार फिर बदल गया। बादल छाए रहने के साथ ही शुक्रवार तक बूंदाबांदी की भी संभावना है। दो दिन से धूप निकलने की वजह से लोगों ने राहत महसूस की। यही वजह है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी बढ़ा। बुधवार को बारिश से तापमान में गिरावट आई।
रविवार को अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री की तुलना में बढ़कर सोमवार को 21.8 डिग्री और मंगलवार को 22 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम साफ होने का ही असर था कि न्यूनतम तापमान भी 11.4 डिग्री रहा।