नई दिल्ली। पिछले 8 महीने से पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे गंभीर सैन्य तनाव के बीच देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि एलएसी पर चीन के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए सेना पूरी तरह हर प्रकार से तैयार है।

हिमगिरि युद्धपोत की हुई लॉन्चिंग

जनरल बिपिन रावत सोमवार को कोलकाता में नेवी के हिमगिरि युद्धपोत के समुद्र में लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच हम अपनी रक्षा तैयारियों को बरकरार रखने और रक्षा उत्पादन के लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाब रहे हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है।

‘चीन से निपटने में हम पूरी तरह सक्षम’

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ पिछले कई महीने से स्टैण्ड आफ की हालत में हैं।चीन अपने तिब्बत वाले क्षेत्र में कई गतिविधियां कर रहा है। लेकिन हम उससे परेशान नहीं है। हम हर तरह के हालात के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं। देश की धरती, जल और आकाश की रक्षा करने में तीनों सेनाएं पूरी तरह सक्षम हैं।

रावत ने कहा कि वर्ष 2017 में भी डोकलाम में ऐसी ही स्थिति पैदा हो गई थी। हमें उम्मीद है कि इस बार भी स्थिति एक बिंदु से ज्यादा खराब नहीं होगी। चीन की सैना हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन हम उस पर कार्रवाई कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here