https://www.facebook.com/2237606596313225/videos/229800328813015/?sfnsn=wiwspwa

भिवाड़ी (अलवर)। भिवाड़ी कस्बे के एक निजी अस्पताल में पैदा हुई बच्‍ची सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। पैदा हुई इस नवजात बच्‍ची को 33 अंगुलियां हैं। इतनी ज्‍यादा अंगलियां होने के कारण नवजात बच्ची कौतूहल का विषय बनी हुई है। बच्ची की तस्वीर इन दिनों वाट्सएप एवं फेसबुक आदि पर जमकर वायरल हो रही है। नवजात की 33 अंगुलियों को देखकर उसके परिजन व अस्पताल कर्मचारी हैरान हैं। फिलहाल जच्चा व बच्चा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पैरों में दस-दस अंगुलियां

भिवाड़ी के एसएस अस्पताल के संचालक डा. राजेश यादव ने बताया कि उनके यहां बुधवार को एक महिला की डिलीवरी हुई थी। महिला ने जिस बच्ची को जन्म दिया उसे देखकर उनकी पूरी टीम ही हैरान रह गई। बच्ची के दोनों पैरों में दस-दस अंगुलियां हैं। इसके अतिरिक्त एक हाथ में छह तो दूसरे हाथ में सात अंगुलियां हैं। इस तरह से बच्ची की कुल मिलाकर 33 अंगुलियां है। उन्होंने बताया कि जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं तथा उनको अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।

हजारों में एक होते हैं ऐसे मामले

अस्‍पताल के डॉ. राजेश यादव ने बताया कि हजारों में एक आध बच्चे में अंगुलियां अधिक होने की दिक्कत होती है, लेकिन यह जो बच्ची हुई है उसके तो अंगुलियां बहुत अधिक है। हालांकि यह परेशान होने वाली दिक्कत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here