बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी जांच जारी है। सीबीआई मामले की जांच आत्महत्या या फिर हत्या समेत कई एंगल पर कर रही है। सुशांत की मौत पर उठते सवालों के बीच उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई, जिसमें उनकी मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई। हालांकि, हाईकोर्ट ने पीआईएल को खारिज कर दिया।
बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका (पीआईएल) में मांग की गई थी कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की जांच सीबीआई से करवाई जाए। मालूम हो कि सुशांत मामले की जांच भी सीबीआई ही कर रही है। इस पीआईएल पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि अगर किसी के पास किसी की मौत से संबंधित कोई सबूत है तो सीआरपीसी प्रावधानों के अनुसार वह पुलिस तक पहुंचा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है याचिका
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने भी बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट जाने को कहा था। यह मामला सोमवार को चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अगुआई वाली पीठ के सामने आया था। चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामासुब्रमनियन की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा था कि आप बॉम्बे हाई कोर्ट क्यों नहीं जाते? वे केस को जानते हैं और अच्छा फैसला करेंगे, वहां कोई दिक्कत हो तो आप यहां आ सकते हैं।
14 जून को फ्लैट पर मृत पाए गए थे सुशांत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनके निधन के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी, जिसके बाद सुशांत के पिता ने पटना में एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। हालांकि, इस बीच ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच शुरू कर दी थी। वहीं, सुशांत के निधन से कुछ दिन पहले यानी 8 जून को उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान भी मृत पाई गई थीं।