कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार देर शाम को कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बासंती हाइवे पर भाजपा नेता बाबू मास्टर की गाड़ी रोककर उन पर बम व गोलियों से हमला किया गया। घटना में भाजपा नेता सहित उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रक्त रंजित अवस्था में दोनों को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर 10 से 12 की संख्या में थे। बताया गया कि उत्तर 24 परगना के मीनाखां इलाके में प्रभावशाली नेता बाबू मास्टर पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इधर, भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि तृणमूल ने आरोपों को खारिज कर दिया है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार शाम को भाजपा नेता बसीरहाट में पार्टी की सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेने के बाद कोलकाता लौट रहे थे। रास्ते में मीनाखां थाना अंतर्गत बासंती हाईवे पर एक ब्रेकर के पास जैसे ही उनका वाहन धीरे हुआ, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने बम व गोलियों से हमला बोल दिया और सभी फरार हो गए। हालांकि उनको गोली नहीं लगी लेकिन बम लगने से बाबू मास्टर व उनका चालक बुरी तरह घायल है। वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। दोनों को तुरंत कोलकाता ले जाया गया, जहां उनकी हालत आशंकाजनक बनी हुई है। वाहन में दो और लोग सवार थे, वे सुरक्षित हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। इधर, जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि भाजपा नेता पर बदमाशों ने हमला किया है। घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। बंगाल में इससे पहले भी कई बार भाजपा और टीएमसी के बीच झड़प हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here