अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन जब कोई उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करता है तो वह करारा जवाब देना भी जानते हैं। कई बार एक्टर ने ट्रोलर्स की बोलती बंद की है। अब हाल ही में फिर एक यूजर ने अभिषेक को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाने की कोशिश की तो एक्टर ने उन्हें ऐसा जवाब दिया कि फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, भारत में कोविड के मामले बहुत बढ़ रहे हैं। सभी काफी डरे हुए हैं और इस नेगेटिव माहौल में अभिषेक ने ट्वीट कर फैंस को प्यारा मैसेज दिया।
अभिषेक ने लिखा, आप सभी के लिए वर्जुअल हग। इस वक्त सभी को प्यार की जरूरत है। ऐसे समय में मास्क जरूर पहनें। अभिषेक के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आशा है कि आपने हग भेजने के अलावा भी कुछ किया होगा। लोग बिना ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड ना मिलने की वजह से मर रहे हैं। सिर्फ हग से कुछ नहीं होगा सर।’
यूजर के इस ट्वीट पर अभिषेक ने जवाब दिया, ‘जी हां, मैम। अब मैं सोशल मीडिया पर कुछ नहीं बोल रहा इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कुछ कर नहीं रहं हूं। हम सभी अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल सिचुएशन ठीक नहीं है तो ऐसे में प्यार और पॉसिटिविटी भी आपकी मदद कर सकती है।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिषेक ने बताया था कि वह फिल्मों को छोड़ने का प्लान बना रहे थे, लेकिन पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें फिर ऐसी सीख दी कि एक्टर ने अपने इस प्लान को कैंसल कर दिया।
अभिषेक ने कहा था कि पब्किल प्लेटफॉर्म पर फेल होना काफी मुश्किलों भरा होता है। उस समय सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन मीडिया के जरिए मैं पढ़ता था कि लोग मुझे गाली देते हैं और कहते हैं कि मुझे एक्टिंग नहीं आती है।
उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा आया कि जब मुझे एहसास हुआ कि यह मेरी गलती है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया। हालांकि, मैं प्रयास कर रहा था, लेकिन कुछ भी काम नहीं आ रहा था। मैं अपने पापा के पास गया और कहा कि शायद मैं इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बना हूं।
अभिषेक ने आगे बताया था कि उनकी बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें कहा कि मैंने तुम्हें इस तरह बड़ा नहीं किया कि तुम हार मान जाओ। हर सुबह तुम्हें उठना पड़ता है और सूरज के तहत रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। एक अभिनेता के तौर पर तुम हर फिल्म में बेहतर कर रहे हो।
इसके बाद अमिताभ ने अभिषेक को सलाह दी कि सिर्फ तुम खुद को मिलने वाले किरदारों को उठाओ और अपने काम पर ध्यान दो। पिता अमिताभ बच्चन की यह सलाह अभिषेक के दिल में घर कर गई। उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दिया।